पंत का होगा मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में इलाज, BCCI का बड़ा फैसला

ऋषभ पंत के इलाज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बड़ा फैसला सामने आया है। बीसीसीआई ने एक बयान देते हुए साफ कर दिया है कि अब पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए पंत को एयर एम्बुलेंस के जरिए देहरादून से मुंबई लाया जाएगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. अब पंत को मुंबई शिफ्ट करने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में शिफ्ट किया जाएगा.
इंग्लैंड या अमेरिका में सर्जरी
इस अस्पताल में ऋषभ पंत बीसीसीआई से सूचीबद्ध प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ परदीवाला की देखरेख में रहेंगे. ऋषभ पंत के लिगमेंट का इलाज और सर्जरी होनी है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी ऋषभ पंत पर निगरानी रखे हुए हैं.
यदि बीसीसीआई की मेडिकल टीम और डॉक्टर्स ने सलाह दी तो ऋषभ पंत की सर्जरी इंग्लैंड या अमेरिका में भी हो सकती है. इस बात की जानकारी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दी. बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है और जरूरत पड़ी, तो यह इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है.’
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?