New Omicron Variant In India : अमेरिका में मचा चुका है कोहराम, भारत में आया ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट…अभी तक मिले इतने मरीज

New Omicron Variant In India : अमेरिका में मचा चुका है हड़कंप, भारत में आया ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट...अभी तक मिले इतने मरीज
New Omicron Variant In India : अमेरिका में मचा चुका है हड़कंप, भारत में आया ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट…अभी तक मिले इतने मरीज
New Omicron Variant In India : नई दिल्ली। अमेरिका में एक नया कोरोना XBB.1.5 सबवैरिएंट मिला है।
https://aajkijandhara.com/nikki-tamboli-2/
New Omicron Variant In India : इसे अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट बताया जा रहा है।
इसकी स्पीड पहले वाले वेरिएंट के मुकाबले 104 गुना ज्यादा है।
कोरोना वायरस के ऑमिक्रॉन XBB.1.5 वैरिएंट के नए रूप ने
भारत सहित कई देशों में चिंता बढ़ा दी है, जहां मामले सामने आए हैं।
खतरा यह है कि कोविड-19 का यह वैरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित
करने की क्षमता रखता है जिन्हें टीका लग चुका है।
ओमिक्रॉन का एक नया वेरिएंट भारत में आ गया है।
नाम है XBB.1.5, उसके देश में पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

इन 5 मामलों में से 3 मामले गुजरात से जबकि एक-एक मामला
कर्नाटक और राजस्थान में पाया गया।
यह नया वेरिएंट अमेरिका में तेजी से फैल रहा है।
इसी वजह से अमेरिका में कोरोना के
मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वर्तमान में, XBB और XBB.1.5 कुल
मामलों की संख्या के लगभग 44 प्रतिशत में पाए गए हैं।
भारत में कुल मामलों में से 63% मामले ओमिक्रॉन के हैं और
अब XBB.1.5 कोविड वैरिएंट एक नई समस्या बनता जा रहा है।
यह XBB का एक सबवेरिएंट है जिसमें BA.2.75 और BA.2.10.1 शामिल हैं।
इसका मतलब है कि यह एक पुनः संयोजक संस्करण है। XBB वैरिएंट भारत में 6 महीने से है।
इसलिए इसके नए रूप से भारत में ज्यादा नुकसान होने की संभावना कम है।
मुख्य चिकित्सक के मुताबिक, भारत में लोगों को डरना नहीं, सावधान रहना चाहिए.
हालांकि सरकार इस बार कोरोना को लेकर कोई चांस लेने के मूड में नहीं है।
पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सहित, इसलिए पूरे देश में गिने जाते हैं।
निर्यात पर नज़र रखी जाती है। सरकार ने अधिसूचना जारी कर ऑक्सीमीटर,
ब्लड प्रेशर मॉनिटर, नेब्युलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर और ग्लूकोमीटर
के दाम मार्च 2023 तक नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.