बेटा हो गया वायरल और परिजनों को पता ही नहीं, देखें मजेदार वीडियो

रायपुर। सोशल मीडिया में एक मासूम से बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी टीचर के सवाल पर बड़े ही क्यूट से अंदाज में जवाब देता है। उसका जवाब सुनकर हर कोई एक ही बात कर रहा है- लड़के ने पूरी फ्यूचर की प्लानिंग कर ली है।
छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेट प्लेटफार्म में पिछले 4 दिनों से इस बच्चे के मासूमियत की चर्चा है. इसका अंदाज लोगो को इतना भाया की यह वीडियो 1 मिलियन व्यूज पर कर चुका है।
सोशल मीडिया पर मुर्गा डांस हुआ वायरल , हंसते हंसते हो जाएंगे पागल
वायरल वीडियो दुर्ग जिले के कड़ही डीह गांव का है और जिस स्कूल में यह वीडियो बना है वो इंद्रानगर चिखली में स्थित है। वीडियो में स्कूल की एक टीचर बच्चों से पूछती ही कि तुम क्या बनना चाहते हो? तो दूसरी कक्षा का तुषार यादव बड़े ही भोले अंदाज में कहता है- बाजा बजईया और फिर अपना पूरा प्लान बता देता है। क्या कुछ कहा मासूम तुषार ने आइए देखिये यह वीडियो।
https://www.instagram.com/reel/Cm-rJPxjA_M/?igshid=OGQ2MjdiOTE=
वीडियो इतना वायरल हुआ कि पूरा छत्तीसगढ़ इसका मजा ले रहा है. लेकिन बच्चे के पिता को ही यह बात नही पता थी। जैसे ही उन्हें वीडियो वे भी हैरान रह गए।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सीईओ के पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान