Have you seen the world’s smallest cannon: बारूद भरने पर करती है धमाका भी जानें कैसे

Have you seen the world's smallest cannon :
जनधारा 24 इंटरटेनमेंट डेस्क। Have you seen the world’s smallest cannon :
उसे दुनिया की सबसे छोटी तोप होने का खिताब हासिल है।
Have you seen the world’s smallest cannon :
यह तोप 5 मिलीमीटर लंबाई और 2.7 मिलीमीटर ऊंचाई और
चौड़ाई महज 3.5 मिलीमीटर है। अब अगर इसके वजन की बात करें
तो ये कुल 140 मिलीग्राम बताया जा रहा है।
Have you seen the world’s smallest cannon :
Where was this cannon made

अब आपके जेहन में बारहा यही सवाल आ रहा होगा,
कि आखिर इसको बनाया कहां गया ?
इसको किसने बनाया ? सब कुछ आपको बताएंगे
बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ।
इस तोप के कलपुर्जों को तो
माइक्रोस्कोप की मदद से देखा जाता है।
who made this cannon
तोप का पता तो आपको चल ही गया।
अब आइए लगे हाथ
आपको ये भी बता दें कि इस नायाब तोप को
आखिर बनाया किसने ?
Read More : Trending Parrot’s Singing Song Video: ये तोता मटक-मटक कर गाता है इंग्लिश सांग….जरूर सुनें एक बार
दुनिया की सबसे छोटी तोप
देखने में बिल्कुल छोटी सी है।
यानि अंगूठे के नाखून पर
इसको आसानी से रखा जा सकता है।
इस तोप की खासियत ये भी है कि
इसमें बारूद डाल कर
इसको दागा भी जा सकता है।
इसको महाराष्ट्र के औरंगाबाद के
रहने वाले विट्ठल गोरे ने बनाया है।
वे खुद भी एक अच्छे इंजीनियर हैं।
Which metals were used in cannon
इस तोप को बनाने में तांबे और पीतल
का इस्तेमाल हुआ है।
अभियंता विट्ठल गोरे का दावा है कि
ये दुनिया की सबसे छोटी तोप है।
Where is its name registered
इस तोप को बनाने वाले के रूप में अभियंता विट्ठल गोरे का नाम
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में
दर्ज किया गया है। इसकी लोग
जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वॉयरल हुआ।
यूजर्स ने इस पर जमकर बहस की।
इसके अलावा लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए।
कुल मिलाकर छोटी तोप को लेकर सोशल मीडिया
पर एक बड़ी बहस हो गई। वैसे कुछ भी
हो मगर तोप तो आखिर तोप ही होती है न ?
छोटी हो या फिर बड़ी …. काम तो करेगी ही।