How the Ostrich running on the Highway dodged the Police : हाइवे पर भागते शुतुरमुर्ग ने पुलिस को ऐसे छकाया, वीडियो देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

How the Ostrich running on the Highway dodged the Police :
जनधारा 24 इंटरटेनमेट डेस्क।How the Ostrich running on the Highway dodged the Police :
हाइवे पर एक शुतुरमुर्ग की रेस का वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है।
How the Ostrich running on the Highway dodged the Police :
आगे-आगे शुतुरमुर्ग और पीछे-पीछे पुलिस।
सिग्नल ग्रीन मिला तो शुतुरमुर्ग ने रफ्तार बढ़ा दी।
इतने में ही बगल पुलिस की कार आ गई।
पुलिस वाले ने शुतुरमुर्ग की गर्दन पर हाथ लगाया।
शान से ऑस्ट्रिच ने गर्दन ऐसे झटकी गोया कह रहा हो
अपराधी समझ रखा है क्या सर ? मैंने कोई गुनाह नहीं किया
लिहाजा मेरी गर्दन को हाथ मत लगाना।
How the Ostrich running on the Highway dodged the Police :
पुलिस की कार को कर गया ओवरटेक
View this post on Instagram
शुतुरमुर्ग को इन दिनों बीच सड़क पर 70 किलोमीटर
प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए देखा जा सकता है,
जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर
सबका खूब ध्यान खींच रहा है।
वीडियो में एक शुतुरमुर्ग को सड़क के
बीच में बेतहाशा दौड़ते हुए दिखाया गया है,
जिसका पुलिस पीछा कर रही है।
आगे वीडियो में आप देखेंगे कि
एक शख्स कार से उतरता है
और शुतुरमुर्ग को पकड़ लेता है,
लेकिन एक पल में वह उसके हाथ
से फिसल जाता है, जिसके बाद पुलिस
आगे बढ़कर शुतुरमुर्ग का रास्ता रोक देती है
और वीडियो भी खत्म हो जाता है।
शुतुरमुर्ग को हाइवे पर दौड़ने का अधिकार नहीं

ऐसे में तो यही बात समझ में आती है कि ये वीडियो जिस देश का है
वहां शुतुरमुर्ग को हाइवे पर दौड़ने का अधिकार नहीं रहा होगा।
वैसे भी बेचारा शुतुरमुर्ग दौड़ ही तो लगा रहा था।
Read More : Trending Parrot’s Singing Song Video: ये तोता मटक-मटक कर गाता है इंग्लिश सांग….जरूर सुनें एक बार
कौन सा किसी का हीरा चुराकर तो नहीं भाग रहा था ?
फिर पुलिस को इतनी दूर तक पीछा करने
की भला क्या जरूरत थी ? वैसे भी उसने अपनी गर्दन
पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर ये जरूर बता दिया था कि
शुतुरमुर्ग हूं चोर नहीं जो तुम्हारे हाथ आ जाउं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इसका जमकर मजा ले रहे हैं।
किसने पोस्ट किया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर
इल्हातान्या नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में शुतुरमुर्ग की चतुराई देख हर कोई हैरान है।
वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।