सर्व आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे-30 में किया चक्का जाम, कहा – हम गैर आदिवासियों को बस्तर संभाग में घुसने नहीं देंग!

कांकेर। नारायणपुर में दो समुदायों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. जो विवाद पहले सिर्फ नारायणपुर और आसपास के क्षेत्रों तक ही सिमित था. उसकी चिंगारी अब कांकेर तक पहुंच गई है.
आदिवासी धर्मांतरण का विरोध कर रहे सर्व आदिवासी समाज ने आज कांकेर में नेशनल हाईवे 30 में घड़ी चौक के पास चक्का जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर में दो समुदायों के बीच विवाद के दौरान हुई तोड़फोड़ और बलवे के बाद पुलिस द्वारा उपद्रवियों कि गिरफ़्तारी की गयी थी.
ये भी पढ़ें… IND VS SL 2nd T20 : दूसरे T20 के पहले सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, इस नए खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री!
जिसके विरोध में आज सर्व आदिवासी समाज ने कांकेर जिला बंद का एलान किया था. इसी निर्णय के आज चलते नेशनल हाईवे 30 में घड़ी चौक के पास चक्का जाम किया गया.
कांकेर के चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों ने भी आदिवासी समाज के बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकाने बंद रखी.
आदिवासी नेताओं ने चक्का जाम के दौरान पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि, जो आदिवासी धर्मांतरण का विरोध कर रहे थे उन सभी को फर्जी धारा लगाकर जेल भेज दिया गया. आज हमने इसके विरोध में कांकेर जिला मुख्यालय में चक्का जाम और बंद का आह्वान किया था. हम गैर आदिवासियों को बस्तर संभाग में घुसने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें… बेटा हो गया वायरल और परिजनों को पता ही नहीं, देखें मजेदार वीडियो