छत्तीसगढ़ में फिर से IT Raid : राजधानी समेत इन जगहों पर मारा छापा…

रायपुर। IT Raid रायपुर और दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग ने बिल्डर, ट्रासपोर्टर्स समेत सप्लायर के ठिकानों पर दबिश दी है।
IT Raid बता दें कि, रायपुर में आर.के.रोड़वेज,स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध पर आयकर की टीमों ने दबिश दी। करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने करीब 20 ठिकानों पर दबिश दी। रायपुर के देवेंद्र नगर में बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, में भी आयकर ने छापा मारा।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?