अमेरा कोयला खदान में लाखों की चोरी, केबल तार उड़ा ले गए चोर…

सरगुजा। Amera coal mine लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा खुली खदान में चोरों ने लाखों रुपए के केबल तार और अन्य सामानों की चोरी कर रफूचक्कर हो रहे हैं, वहीं लखनपुर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही।
Amera coal mine अमेरा खुली खदान जहां एसईसीएल प्रबंधन ने कोयला खनन का कार्य किया जाता था जिसे ग्रामीणों के विरोध के चलते अभी बंद कर दिया गया है। इसका फायदा उठाकर चोर वहाँ तैनात कर्मचारियों को डरा धमका कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे व सेंधमारी कर लाखों रुपए के सब स्टेशन से केबल तार चोर उड़ा ले जा रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है मगर पुलिस नाकाम रही है चोरों को पकड़ने में कर्मचारी डरे सहमे से वहां नौकरी करने पर मजबूर हैं।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?