Demanded extortion from coal trader : पुलिस ने दोनों को कैसे दबोचकर पहुंचाया सलाखों के पीछे…जानें

Demanded extortion from coal trader
जनधारा 24 न्यूज डेस्क । Demanded extortion from coal trader :
कोरबा के आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय में फायरिंग के मामले में
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Demanded extortion from coal trader :
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक इंटरनेशनल नंबर से भी
कॉल कर ब्लैकमेल करने की मांग की थी।
करीब चार महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Demanded extortion from coal trader : कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार आम्रपाली शिवपुर कोल साइडिंग से
कोयला खनन के लिए रंगदारी की मांग की गई थी।
उसे व्यवसायी ने देने से मना कर दिया।
इसी बात को लेकर 30 सितंबर की शाम बाइक सवार दो लोगों ने
कंपनी के कार्यालय में घुसकर फायरिंग की।
आरोपियों ने संचालक के मन में डर बैठाने का प्रयास किया।
उसी दिन एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर रंगदारी भी मांगी।
कौन- कौन से आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
घटना का पता चलने के बाद पुलिस हरकत में आई और
करीब चार महीने तक पुलिस आरोपी की तलाश करती रही।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस बल
के जवानों ने मोबाइल नंबर के आधार पर फायरिंग
करने वाले मुख्य आरोपी नितेशी शील उर्फ मेजर सिंह
और अभिनव तिवारी उर्फ सुशांत तिवारी को धर दबोचा।
क्या -क्या हुआ बरामद
पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के पास से 25 हजार के मुकुट
नकद और एक पिस्टल बरामद किया है।
पूछताछ के बाद दोनों ही आरोपियों को
सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।
अपराधियों के हौसले पस्त
जब से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की पोस्टिंग कोरबा में हुई है।
अपराधियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। कैसा भी अपराधी हो
या तो खुद संबंधित थाने चला जाता है।
नहीं तो पुलिस उसे दबोच लेती है।
पुलिस अधीक्षक अपने इन्हीं कार्यों के दम पर
कई बार विदेशों में भी सम्मानित हो चुके हैं।
निजात को पूरे देश ने जाना
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के कुशल मार्गदर्शन में
नशारोधी अभियान निजात चलाया गया।
इसके लिए प्रदेश के तमाम नामचीन लोगों ने गीत भी गाया।
यह अभियान अपने आप में सुपर सफल रहा।
इसकी गूंज विदेशों तक में सुनाई दी।
भारत में तमाम लोगों ने इसकी कॉपी भी
करने की कोशिश की। बड़ी तादाद में युवाओं ने नशे को न कहा।