Chocolate Banana Cake Recipe : बिना अंडे और अवन के ऐसे बनाये टेस्टी केक, जानें विधि

Chocolate Banana Cake Recipe : केक बच्चों को बहुत पसंद होती है और अगर केक चॉकलेट फ्लेवर हो तो फिर बच्चों का रिएक्शन देखने वाली होती है। तो क्यों न घर पर ही आसान रेसिपी टिप्स फॉलो करके बनाए केक वो भी चॉकलेट बनाना केक जो कि हर बच्चे को पसंद होता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बच्चों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आज हम चॉकलेट बनाना केक बनाएंगे और इसे अवन में न बनाकर कुकर या पैन में बनाने जा रहे हैं। यह बिना अंडे का केक बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही कम सामग्री में बनकर तैयार हो जाएगा।
चॉकलेट बनाना केक के लिए आवश्यक सामग्री
मैदा – Maida – 1.5 कप (200 ग्राम)
कोको पाउडर – Cocoa Powder – 1/2 कप (30 ग्राम)
बेकिंग पाउडर – Baking Powder – 1.5 बड़े चम्मच
बेकिंग सोडा – Baking Soda – 1/4 बड़े चम्मच
नमक – Salt – 1 पिंच
केला – Banana – 2
चीनी – Sugar – 3/4 कप (100 ग्राम)
तेल – Oil – 1/2 कप (90 ml)
वेनिला एसेंस – Vanilla Essence – 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस – Lemon Juice – 2 बड़े चम्मच
दूध – Milk – 3/4 कप (150 ml)
अखरोट – Walnuts – 1/2 कप
चोको चिप्स – Choco chips
नमक – Salt – 2 कप
चॉकलेट बनाना केक के लिए बैटर बनाने की विधि
एक बड़े बाउल पर एक छलनी रख कर इसमें 1.5 कप मैदा,
½ कप कोको पाउडर,
1.5 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर,
¼ छोटी चम्मच बेकिंग सोडा और 1 पिंच नमक डाल कर इन सारी चीज़ों को मिलाते हुए छानिए।
मिक्सर जार में 2 केले काट कर और ¼ कप चीनी डाल कर अच्छे से ब्लेंड करिए।
अब इसमें ½ कप जैतून का तेल डाल कर एक बार और अच्छे से ब्लेंड करिए।
एक अच्छा सा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
इस पेस्ट में 1 छोटी चम्मच वनिला एसेंस और 2 छोटे चम्मच नींबू का रस डाल कर इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।
अब दोनों मिश्रण को अच्छे से मिलाएं, याद रखिए मिलाते वक़्त स्पैच्यूला एक ही तरफ चलाते हुए मिलाना है इससे घुटलियां कम बनती हैं।
मिल जाने पर बैटर काफी गाढ़ा होगा, तो इसमे ¾ कप दुध थोड़ा-थोड़ा करके मिलाएं।
दुध मिला लेने के बाद ½ कप अखरोट में से आधे तोड़ कर इस बैटर में डालिए।
केक का बैटर बन कर तैयार हो जाएगा।
केक बनाने के लिए कंटेनर तैयार करने की विधि
एक गोल कंटेनर को तेल से ग्रीस करिए।
फिर उसी के नाप का एक बटर पेपर काट कर इस कंटेनर में रख कर उसपर भी तेल से ग्रीस कीजिए।
केक बनाने के लिए कंटेनर तैयार हो जाएगा।
चॉकलेट बनाना केक बेक करने की विधि
केक का बैटर लेकर उसे कंटेनर में डाल कर अच्छे से बैटर को सेट कीजिए।
फिर इसके ऊपर आधे बचे हुए अखरोट और 1 बड़े चम्मच चौको चिप्स डालिए, केक बेक होने के लिए तैयार हो जाएगा।
एक कुकर में 2-3 कप नमक डाल कर उस पर एक स्टैंड रखिए. अब करीब 7-8 मिनट तक इसे गरम करें ताकी कुकर में एक टेमप्रेचर बन जाए।
फ्लेम को एकदम धीमा करके कंटेनर को कुकर के अंदर रख कर कुकर को ढक दीजिए।
याद रखिये कुकर के ढक्कन में ना ही तो गास्केट लगा होना चहिए और ना ही सीटी।
अब फ्लेम को लो-मीडियम करके 40 मिनट तक केक को बेक होने दीजिए।
समय पूरा होने पर एक स्टिक को केक में डाल कर चेक कीजिए, अगर बैटर स्टिक पर लगे तो मतलब केक अभी नहीं बना है।
इसे ढक कर और 10 मिनट पकाएं।
10 मिनट बाद वापस से इसे चेक करें स्टिक पर बैटर न लगे तो केक बनकर तैया हो जाएगा।
इसे बाहर निकाल कर ठंडा कीजिए, एक कपड़े से इसे ढाक लीजिए ताकी ऊपर से यह मुलायम रहे।
ठंडा होने के बाद कंटेनर के साइड से एक चाकू की मदद से केक को अलग करिए।
अब ऊपर प्लेट रख कर केक को निकालें और बटर पेपर को भी केक से हटा दीजिए।
केक सीधा कर लीजिए, इस तरह चॉकलेट बनाना केक बनकर तैयार हो जाएगा।
इसे परोसिए और इसके स्वाद का आनंद लीजिए।