आज गरियाबंद दौरे पर सीएम बघेल, राम प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण…

राजिम। CM Baghel will inaugurate Ram statue on Gariyaband सीएम भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के दौरान सीएम पहले पाण्डुका के सिरकट्टी आश्रम में श्री राम मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद सिरकट्टी में कुम्भकार समाज के महाधिवेशन में शामिल होंगे।
बता दें कि, राजिम में साहू समाज द्वारा आयोजित माता राजिम जयंती में शिरकत करेंगे सीएम बघेल। वहीं राम वन गमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत बने श्री राम प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। सांसद चुन्नीलाल गृह मंत्री ताम्रध्वज समेत नेता जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?