निजी जमीन पर वन विभाग का कब्जा, खेती करने को तरस रहे किसान…

बलौदाबाजार। Forest Department encroachment बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानाकोनी के ग्रामीणों ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा दिये गए 20 एकड़ जमीन पर वनविभाग ने जमीन पर कब्जा कर पौधा रोपण करने का आरोप लगाया है। जिसकों लेकर ग्रामीणों ने विधायक, कलेक्टर, डीएफओ, एसडीएम से शिकायत कर न्याय की फरियाद कर रहें है। लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है।
Forest Department encroachment गौरतलब है कि, कांग्रेस के भूतपूर्व प्रधानमंत्री से मिला जमीन आज वनविभाग ने कब्जा कर दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणों को बेदखल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि, सन 1984 में जमीन मिला था मेरे पिता को भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आदेश किया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर रायपुर ने हमको अधिकार दिया जिला कलेक्टर ने पर्ची बी 1 सब दस्तावेज बनाकर दिया जो हमारे पास है।
Forest Department encroachment हम लोग दिए हुए जमीन पर खेती-बाड़ी, खेती किसानी करते आ रहे थे, जिसमें वनविभाग ने 2015 में पौधारोपण बिना पूछे लगा दिया वही हम लोगों को हमारे जमीन से बेदखल कर दिया इसके अलावा हमारा जमीन नही है। मुझें दिया गया था 1 एकड़ 74 डिसमिल अन्य मेरे साथियों को भी मिला है सभी लोग खेती किसानी करते आ रहे थे। जिसकों लेकर हम 2015 से आवेदन देते आ रहे हैं कलेक्टर, एसडीएम, वनविभाग के अधिकारियों को और विधायक को जिसमें अभी तक कोई भी शासन प्रशासन के लोग कार्यवाही नही कर रहे हैं। वर्तमान में पौधा एक भी नही है सुख सुख कर सब नष्ट हो गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की बात कहीं है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
- कला और संस्कृति खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- सियासत की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- संपादकीय पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक