राजधानी में आगाज-ए-जिंदगी का आयोजन कल

रायपुर। राजधानी रायपुर में आगाज-ए-जिंदगी के तहत Panchhi The Open Mic का आयोजन किया गया है, जिसमें शेरो , शायरी , सिंगिंग, स्टैंडप कॉमेडी, मिमीक्री प्रतियोगिता रखी गई है।
इस टैलेंट हंट में युवा अपना हुनर दिखा सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन 8 जनवरी रविवार दोपहर 3 बजे राजधानी के मैग्नेटो मॉल में होगा।
यह आयोजन Artistico Entertainment और Powered By Abhishek Movies के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एशियन न्यूज, सैटेलाइट मीडिया पार्टनर और आज की जनधारा प्रिंट मीडिया पार्टनर है।
ENTERTAINMENT: ‘हुनरबाज देश की शान’ के विजेता बने आकाश सिंह
FACTS रायपुर द्वारा “हिंदुस्तान की जंगे आजादी और उर्दू पत्रकारिता” पर गुफ्तगू का आयोजन
इस प्रतियोगिता के विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ रहा पांचवें स्थान पर