क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई ऋषभ पंत की सफल सर्जरी

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ऋषभ पंत के फैंस के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आयी हैं. कुछ दिनों पहले कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ के घुटनों के लिगामेंट की सर्जरी सफल रही.
जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी, शुक्रवार को कोकिलाबेन अस्पताल में पंत के घुटने के लिगामेंट इंजरी की सर्जरी हुई जो सफल हो गई है. फिलहाल वो मेडिकल टीम की निगरानी में है और तेज़ी से रिकवर हो रहे है.
Cricketer Rishabh Pant's knee surgery was successfully conducted yesterday at a private hospital in Mumbai. He is under the supervision of the medical team and is recovering fast: Sources
(File pic) pic.twitter.com/wtEmsTbqQE
— ANI (@ANI) January 7, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था, इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी. पंत अपने रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे और हादसे के वक्त वह अपनी कार में अकेले थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद उनकी कार में आग लग गयी थी, पंत कार से शीशा तोड़कर बाहर निकले. इस दुर्घटना के बाद उन्हें देहरादून अस्पताल भर्ती कराया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें… Taking the name of Lord Shri Ram: भगवान श्रीराम का लेकर नाम शाह करने लगे सियासत का काम…. जानें कैसे