चाय बनी हत्या की वजह, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट…

कवर्धा। जिले के गांव बाजी बैरागी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. जहां एक पति ने अपनी पत्नी से चाय को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, बाजी बैरागी गांव में रहने वाले रविन्द्र पटेल का उसकी पत्नी सोहद्रा बाई पटेल से चाय पीने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और दोनों पति-पत्नी के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद आरोपी रविन्द्र ने गुस्से में पास में ही रखे पत्थर को उठाकर सोहद्रा बाई के सिर में कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी.
आसपास के लोगो को घटना की जानकारी तब लगी जब उन्होंने आरोपी के मकान कि बाड़ी में खून से सनी सोहद्रा बाई की लाश देखीं. इस वारदात की खबर से गांव में खलबली मच गई.
जिसके बाद गांव वालों ने आनन-फानन में लोहारा पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान मृत महिला के पति रविन्द्र पटेल से पूछताछ की गई तो शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि दोनों के बीच चाय पीने को लेकर मामूली विवाद हुआ.
जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया उसी दौरान उसने पास में रखे पत्थर से महिला की सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं.
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही आरोपी रविन्द्र पटेल को धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.