मैदान में चौपाटी बनाने का विरोध, प्रेसवार्ता में मूणत बोले- महापौर कह रहे झूठ

रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी निर्माण को लेकर पूर्व मंत्री बीजेपी नेता राजेश मूणत ने प्रेसवार्ता लेकर कहा कि, महापौर इस मामले में झूठ बोल रहे हैं, मेरे द्वारा इस स्थल का निरीक्षण की बात गलत है, 2018 में स्मार्ट सिटी एक कंपनी है, जो इसकी योजना बनाई है, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस प्रस्ताव को पारित कराने कोई कमेटी बनाई गई। ग्रीन कारीडोर पहले से ही यहां था, तो ग्रीन कारीडोर का प्रस्ताव का क्या मतलब, यह पूरा क्षेत्र एजुकेशन के लिए आरक्षित है, लैंड यूज एजुकेशन पर्पस है, उन्होंने कहा कि यह जमीन खेल विभाग है, खेल विभाग से जमीन लेने क्या कोई प्रक्रिया अपनाई गई।
टाउन और कंट्री प्लानिंग एक्ट के अनुसार इस क्षेत्र में जमीन दुकानों के लिए नहीं दी जा सकती। स्काई वॉक को लेकर राजेश मूणत ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार स्काई वॉक की जांच के लिए रिटायर्ड जज की कमेटी बनाएं। दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा। चार साल में इसका निराकरण नहीं कर पाए। बतादें कि कल महापौर ने प्रेस कांफ्रेंस कर राजेश मनूत पर आरोप लगाया था कि उनके कार्यकाल में काम की स्वीकृति मिली थी और उन्होंने निरीक्षण भी किया था लेकिन अब अपने सीट बचाने के लिए वे विरोध कर रहे है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?