Truck Started Burning on the Road: सरकारी चावल लेकर जा रहा था जशपुर से अंबिकापुर की ओर

Truck Started Burning on the Road:
जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Truck Started Burning on the Road:
जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में रविवार की शाम को अचानाक
एक बड़े ट्रक के केबिन में आग लग गई।
Truck Started Burning on the Road:
ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह कूद कर
अपनी जान बचाई। इसके तत्काल बाद ही केबिन से
ऊँची-ऊँची लपटें उठनी शुरू हो गईं।
शहर के लोगों ने किसी तरह पानी की
व्यवस्था कर आग पर काबू पाया।
गनीमत ये रही कि चावल पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
Truck Started Burning on the Road:
जानकारी मिली है कि इस ट्रक में सरकारी चावल ले जाया जा रहा था,
जो पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रहा था।
लोगों ने देखा कि इस ट्रक के आगे के हिस्से में आग लगी हुई है,
और इसी बीच चालक व क्लीनर ने ट्रक रोका
और वहां से नीचे कूद गए।

लोग आग बुझाने का प्रयास करते इससे पहले ही इंजन
यानी ट्रक के केबिन वाले हिस्से से ऊँची-ऊँची लपटे उठने लग गई।
कैसे बचा सरकारी चावल
ट्रक के पीछे लदे चावल को आग से बचाने के लिए चालक व
सफाई कर्मी समेत कुछ लोग ट्रक पर चढ़ गए और बैग नीचे गिराने लगे।
तब तक आगे का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने बैरल में पानी लाकर
आग बुझाने में मदद की। इससे ट्रक का पिछला हिस्सा
आग की चपेट में आने से पूरी तरह बच गया
और चावल की बोरियों को आग से बचा लिया गया।
फिलहाल इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।