Chhattisgarhia Olympics 2023: अंडर-18 कैटेगरी के गिल्ली-डंडा में दुर्ग संभाग ने फहराया परचम

Chhattisgarhia Olympics 2023
जनधारा 24 खेल डेस्क । Chhattisgarhia Olympics 2023:
राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे शाला मैदान में 2022-23
छत्तीसगढ़िया राज्य ओलम्पिक में गिल्ली-डंडा स्पर्धा शुरू हुई।
Chhattisgarhia Olympics 2023 :
अंडर 18 आयु वर्ग (लड़के) में आज दुर्ग संभाग ने
गिल्ली डंडा स्पर्धा में जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर,
सरगुजा व बस्तर संभाग के प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया।
Chhattisgarhia Olympics 2023: कैसा रहा आज का मुकाबला
आज की गिल्ली डंडा प्रतियोगिता में रायपुर और बस्तर संभाग
के बीच पहला मैच हुआ। इसमें रायपुर ने बस्तर संभाग को
11-9 से, दूसरे मैच में दुर्ग ने बिलासपुर को 12-8 से हराया।
इसी तरह सेमीफाइनल मुकाबले में दुर्ग संभाग ने सरगुजा संभाग
को 8-1 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह रायपुर ने दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतकर
फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल मैच में
दुर्ग संभाग ने रायपुर संभाग को 10-09 के
अंतर से हराकर खिताब जीता।
गिल्ली-डंडा स्पर्धा में अन्य आयु वर्ग के मुकाबले
गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता के अन्य आयु वर्ग के मुकाबलों में बालिका
वर्ग 0-18 आयु वर्ग, 18-40 आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला
वर्ग कल, सोमवार को होंगे। गौरतलब है कि
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और
बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर
से गांव और ब्लॉक स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक
का आयोजन किया था।
छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक 2023 की चर्चा जोरों पर
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने विदेशी खेलों के साथ ही
साथ देसी खेलों का ओलिंपिक शुरू किया।
इसकी भी खूब चर्चा हो रही है।
छत्तीसगढ़ देसी खेलों को बढ़ावा देने
और उसका ओलिंपिक आयोजित करने
वाला पहला राज्य है। इसको लेकर देश
के तमाम दूसरे राज्यों में उत्कंठा व्याप्त है।