मुन्ना भाई MBBS में ‘डॉ. रुस्तम’ की फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल… फैंस हुए शॉक

Kurush Debu viral photo कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ के बारे में आखिर कौन नहीं जानता है साल 2003 में आई संजय दत्त की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यह एक ऐसी एवरग्रीन फिल्म है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था.
इस फिल्म में हर समय चिड़-चिड़ करने वाले ‘डॉक्टर रुस्तम’ को तो आप जानते ही होंगे जिनका किरदार कुरुश देबू ने निभाया था. कुरुश देबू की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद फैन्स शॉक में हैं और वे उन्हें पहचान नहीं पा रहे. इसके साथ ही इंस्टाग्राम की भी कुछ फोटोज उनकी वायरल हो रही हैं.
बता दें, कुरुश देबू की यह फोटो है तो पुरानी लेकिन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. लोग इस तस्वीर को देखने के बाद अपने चहेते सितारे को पहचान नहीं पा रहे. कुरुष की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वे येलो पैंट, येलो फ्लोरल शर्ट, पोल्का डॉट टाई और रेड ब्लेजर में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में डॉक्टर रुस्तम उर्फ कुरुश देबू पहले से काफी अलग दिख रहे हैं. इसमें उनका वजन भी पहले की तुलना में बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.
https://www.instagram.com/p/BwoSSIglm0D/?utm_source=ig_web_copy_link
Kurush Debu viral photo एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “कहां गायब हो गए हैं आप सर”. तो वहीं एक अन्य ने फिल्मों में उनके कमबैक को लेकर सवाल किया है. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, “क्या कमाल का सूट है. मस्त कॉम्बिनेशन”. बता दें, मुन्नाभाई के अलावा कुरुश देबू हैप्पी हस्बैंड्स, फोर टू का वन, शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी, पात्र जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
- कला और संस्कृति खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- सियासत की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- संपादकीय पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक