छेरछेरा मांगने गए शराबियों ने टोका टाकी करने पर युवक की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सक्ती: सक्ती जिले में हाल ही में एक मामला सामने आया है जहा मामूली सी बात को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई . मामला बस इतना था की युवक ने आरोपियों से कहा शराब पीकर गाली गलोच मत करो, बस यह बात उन्हें पसंद नहीं आई और युवक को घर से बाहर निकाला और पीट-पीटकर मार डाला। साथ ही उसके परिजनों को भी पीटा। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।
बड़े आतंकी हमले से बचा जर्मनी, FBI ने दी रासायनिक हमले की जानकारी, 2 आतंकी गिरफ्तार
5 जनवरी को छेरछेरा पर्व के दौरान लहंगा गांव में सन्नी सतनामी (32) घर में था। उसके पड़ोस में रहने वाले खोलबाहरा कुर्रे, अजय कुर्रे उसके घर छेरछेरा मागने पहुंचे और कुछ देर बाद वह सनी को गालियां देने लगे। बस यही लड़ाई का जड़ बन गया गली मत दो कहना युवक की जान ले गया.
Madhur Morning Satta Matka Result 09 Jan 2023
सनी की पत्नी ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पूरी घटना का खुलासा हुआ। आसपास के लोगों ने बताया कि हत्या करने वाला युवक खेती का काम करता था। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी खेती और दिहाड़ी मजदूरी से जुड़े थे.
धर्मांतरण को लेकर मंत्री अमरजीत का बड़ा बयान, कहा BJP और RSS जिम्मेदार