दंतेल हाथी के हमले से युवक की मौत, लोगों में दहशत

जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेडे बिच्छीकानी जंगल के समीप एक नर दंतेल हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। क्षेत्र में लगातार हाथी मानव द्वंद से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है ।
दरअसल सराईटोला निवासी बुद्धनाथ पैंकरा अपने रिश्तेदार के यहां पेमला हर्राबाहर गया हुआ था। साइकिल से लौटने के क्रम में दंतेल हाथी से उसका मुठभेड़ हो गया। हाथी को देखकर युवक साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया , लेकिन हाथी उसे दौड़ाकर साइकिल सहित उठाकर पटक दिया। जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
BREAKING : करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत…
हाथी ने युवक के शव के साथ घंटो खेला। घटना के बाद वन विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। वन अधिकारी ने बताया कि हाथी के आमद के साथ नजर बनाए हुए है । उसे भगाने के लिए वन कर्मी जुटे हुए है ।
कुंडेल भाटा धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार को विचरण कर रहे हाथियों ने दी दर्दनाक मौत