3 सूत्रीय मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा, आगे उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मनेंद्रगढ़ । एमसीबी जिले के भरतपुर में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ो कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और 15 दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो किसानों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
आप को बता दे कि भरतपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बड़ी संख्या में आदमी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने ज्ञापन में कहा की कोटाडोल से जनकपुर सड़क निर्माण में अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि का मुआवजा राशि दिए जाने व वन्य प्राणी आदमखोर तेन्दुआ के द्वारा मारे गये महिला के परिजनों को 10 लाख की मुआवजा राशि व एक व्यक्ति को जंगल विभाग में नौकरी और सौर ऊर्जा से संचालित किसानों के खेत मे कृषि पम्पों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
जिसमें सैकड़ो किसानों से बोर उत्खन्न कराकर डीडी के माध्यम से सौर ऊर्जा सोलर सिस्टम पम्प हेतु पैसा जमा किया गया वर्ष 17 , 18 में डीडी जमा की गई थी विभाग के उदासीनता के कारण आज तक किसानों के खेत मे सौर ऊर्जा सोलर प्लेट नहीं लग पाई जिसको लेकर 15 दिनों के अंदर मांग पूरी करें अन्यथा किसानों के साथ मिलकर आम आदमी उग्र आंदोलन करेगी।