Where will be the recruitment for 700 posts : कहां होगी 700 पदों पर भर्ती: 13 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय पहुंचें जरूरतमंद

Where will be the recruitment for 700 posts :
जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Where will be the recruitment for 700 posts :
कहां होगी 700 पदों पर भर्ती ?
Where will be the recruitment for 700 posts :
कौन-कौन से पदों के लिए मांगे जाएंगे आवेदन ?
किन-किन पदों के लिए होगा साक्षात्कार ?
सब कुछ आपको बताएंगे, बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-
Where will be the recruitment for 700 posts
बिलासपुर में 13 जनवरी को सुबह 10: 30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक रोजगार और
स्वरोजगार के लिए कोनी जिला परामर्श केंद्र में निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इसमें निजी प्रतिष्ठानों द्वारा एचआर, टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर,
सेल्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी
जैसे 700 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए
निर्धारित सीट योग्यता के अनुसार 10वीं, 12वीं, स्नातक,
आईटीआई, एमबीए आदि निर्धारित किया गया है।
बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में सबसे कम
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे कम बताई जा रही है।
इसके पीछे की वजह ये भी भी है कि यहां तमाम कल कारखानों की
भरमार है।
इसके अलावा तमाम माइंस भी हैं जहां लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
इसके साथ ही साथ राज्य में तमाम थर्मल पॉवर और भिलाई
इस्पात संयंत्र जैसा प्लांट है। सीमेंट कारखानों में भी लोगों
को रोजगार मिला हुआ है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़
में लगातार लोगों को रोजगार मिल रहे हैं।
तकनीकी दक्षता बढ़ाने वाले संस्थान
राज्य में तकनीकी दक्षता बढ़ाने वाले तमाम संस्थान भी है।
इसके कारण भी राज्य के लोगों को तत्काल रोजगार मिल जाता है।
प्रदेश में आईआईटी, ट्पिल आईटी विश्वविद्यालय, एचएनएलयू,
इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय
जैसे संस्थान हैं जहां राज्य के युवाओं की
तकनीकी दक्षता बढ़ाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के तमाम युवा देश की बड़ी संस्थाओं
जैसे इसरो और अमेरिका की नासा तक में
कार्यरत हैं। देश के मंगल मिशन में भी छत्तीसगढ़
के कुछ अभियंताओं ने कारगर भूमिका निभाई थी।