रोडवेज बस और ट्रक में हुई आमने-सामने की टक्कर, दोनों वाहन चालकों की मौके पर मौत

फर्रुखाबाद। जिले के नवाबगंज में बीते दिन सुबह घने कोहरे के कारण एक रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमे दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई जबकि छह यात्री घायल हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद डिपो की बस आज सुबह यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई थी. करीब पौने आठ बजे बस नवाबगंज क्षेत्र में मंझना मार्ग पर जोधा नगला गांव पास से गुजर रही थी कि घने कोहरे के कारण चालक को विपरीत दिशा से आता ट्रक दिखायी नहीं दिया और दोनो वाहन आमने सामने से टकरा गये.
ये भी पढ़ें…IAS POSTING 2023 : प्रदेश के दो आईएएस अफसरों को दी गयी नई तैनाती, शासन ने जारी किया आदेश –
इस हादसे में अलीगढ़ के महमदपुर ,जमालपुर निवासी बस चालक लखन कुमार शर्मा और शाहजहांपुर जिले के ग्राम गढ़िया रंगीन निवासी ट्रक चालक गोविंद उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. बस चालक को जेसीबी मदद से बाहर निकाला गया. इस हादसे में बस में सवार 11 यात्रियों में से छह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.