धान बेचने के बाद पैसा पाने के लिए सहकारी बैंक का चक्कर लगा रहे किसान, ATM देने की उठी मांग

जांजगीर: जांजगीर चाम्पा जिले में किसान इन दिनों समर्थन मूल्य मे धान बेचने के बाद अपना पैसा पाने के लिए सहकारी बैंक का चक्कर कटाने को मजबूर है,,और बैंक प्रबंधन किसानो को उनकी जरूरत के हिसाब सें पैसा देने मे आना कानी कर रहा है, बैंक शाम 8 बजे तक कम राशि दे रहा है, किसान कांग्रेस ने बैंक प्रबंधन पर किसानो सें कमीशन लेकर पैसा देने जा आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और जिला सहकारी बैंक प्रबंधन के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए किसानो को एटीएम जारी करने की मांग की है,,
Joshimath Sinking : जोशीमठ में दरार से झुकी होटल की बिल्डिंग…
राज्य सरकार किसानो के धान खरीदी के मामले मे अपना पीठ थपथपा रही है और एक क्विंटल धान 2640 रूपये मे खरीदने सें प्रदेश के किसान ख़ुश है,,वही किसान कांग्रेस ने आज जांजगीर मे रैली निकाल कर किसानो के पैसा देने मे बैंक प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाया और बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और किसानो को बैंक सें अपने ही खून पसीने की कमाई की राशि को निकालने मे आ रही परेशानी के विषय मे जानकारी दी,, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल साव ने बैंक प्रबंधन पर कमीशन लेकर पैसा निकालने का आरोप लगाया,,
ROAD ACCIDENT : बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल, ग्रामीणों ने फिर…