रायपुर के पीएनबी एटीएम में हुआ तोडफ़ोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समता कालोनी स्थित पीएनबी एटीएम में देर रात उत्पात मचाते हुए कुछ आरोपियों ने तोडफ़ोड़ की थी।
इस इस मामले की शिकायत पीएनबी बैंक के मैनेजर ने आजाद चौक थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों को पकडऩे एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जारी है।