सीधी में मच्छरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काटा, अधिकारियों पर आई शामत
मध्य प्रदेश। सीधी में हुए सड़क हादसे से सभी लोग सदमे में हैं. लेकिन सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना से दोहरी चोट लगी है. पहले तो घटना की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई फिर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सीधी दौरे से सबकी नींद उड़ गई. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें सीधी के सर्किट हाउस में रुकना था.
मुख्यमंत्री के रुकने से संबंधित सभी सूचनाएं पहले ही सर्किट हाउस के प्रभारी बाबूलाल गुप्ता को दे दी गई थी. लेकिन जब मुख्यमंत्री रात को विश्राम के लिए वहां पहुंचे तो आसपास सफाई का नितांत अभाव पाया गया और पानी का टैंक ओवर फ्लो हो रहा था.
इतना ही नहीं, जिस कमरे को मुख्यमंत्री के विश्राम लिए तैयार किया गया था, उसमें इस कदर मच्छर थे कि उनका रात में सोना दूभर हो गया.