राजधानी के सड्डू में मिली लाश की हुई शिनाख्त
रायपुर। राजधानी के सड्डू में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। बता दें कि मृतक की पहचान जागृति नगर निवासी कुबरे साहू उर्फ गुड्डू के रूप में की गई है।
वह देवेंद्र नगर स्थित एक टिंबर में काम करता था। घटना वाले दिन वेतन लेकर घर के लिए मृतक रवाना हुआ था। परिजनों ने देवेंद्र नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
विधानसभा पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधानसभा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को चैतन्यग्रीन सोसायटी के पास एक युवक का शव मिला था।
युवक की पहचान उस दौरान नहीं हो पायी थी। शिनाख्ति के लिए लगातार प्रयास करने के बाद युवक की पहचान कुबेर साहू के रूप में हुई है। देवेंद्र नगर थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है।
मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट होना पाया गया है। बहरहाल मामले की जांच जारी है।