कोरोना संक्रमित बैकुंठपुर जेल में 20 कैदी तो भिलाई में 10 संक्रमित मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को प्रदेश में 263 कोरोना मरीज मिले। वहीं बैकुंठपुर जिला जेल में 20 कैदी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि भिलाई के जुनवानी में स्थित कुबेर एनक्लेव में 10 कोविड मरीज मिले हैं, तो राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल में तीन और शिक्षक कोरोना पाजिटिव मिलेेेे
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बैकुंठपुर के जिला जेल में 145 बंदियों में से 20 लोग एंटीजन जांच में पाजिटिव मिले हैं। वैसे भी इस जिला जेल में बंदियों को रखने की क्षमता 135 की है और यहां कोरोना काल में भी क्षमता से अधिक बंदियों को रखा गया है। बहरहाल संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन में शिफ्ट कर वहां निगरानी में तैनात जेल स्टाफ को पीपीई किट दी गई है।