बिटकॉइन ने बनाया नया रिकार्ड, निवेशकों को किया मालामाल
मुंबई । बिटकॉइन की कीमत में पहली बार तेजी 2010 में आई थी जब इसकी कीमत 0.0008 डॉलर से बढ़कर 0.08 डॉलर पहुंची थी। उसके बाद से इसमें कई उतारचढ़ाव आए हैं। अप्रैल 2011 में इसकी कीमत 1 डॉलर थी जो जून में बढ़कर 32 डॉलर हो गई। इस तरह 3 महीनों में इसकी कीमत में 3200 फीसदी बढ़ोतरी हुई। लेकिन इसके बाद फिर इसमें भारी गिरावट आई और नवंबर 2011 में इसकी कीमत 2 डॉलर रह गई। 2012 में इसकी कीमत में मामूली तेजी आई। उस साल मई में इसकी कीमत 4.80 डॉलर और 15 अगस्त को 13.20 डॉलर हो गई।2013 बिटकॉइन के लिए निर्णायक रहा। उस साल दो बार इसकी कीमत में भारी उछाल आई। अप्रैल 2013 की शुरुआत में यह 220 डॉलर पर पहुंच गई। लेकिन उसी महीने के मध्य में यह फिर 70 डॉलर पर आ गई। अक्टूबर में यह 123.20 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। दिसंबर में यह 1156.10 डॉलर पर पहुंच गई। लेकिन 3 दिन बाद यह फिर 760 डॉलर पर आ गई। 2015 की शुरुआत में यह इसकी कीमत घटकर 315 डॉलर रह गई थी।