आकाशवाणी की दिव्या को जज्बा बैडमिंटन में दोहरा खिताब
लखनऊ। आकाशवाणी की दिव्या ने रविवार को यहां कामकाजी और शौकिया खिलाड़ियों की जज्बा बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीत लिया है। उन्होंने महिला एकल-प्रो और युगल के खिताब जीते।
वहीं सरोज एकल एमेच्योर की चैंपियन बनीं। मिश्रित युगल-प्रो का खिताब सत्या सिंह और अभिषेक की जोड़ी ने अपने नाम किया। मिश्रित युगल में नेहा और विपिन की जोड़ी चैंपियन बनीं।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में हुई इस प्रतियोगिता के महिला एकल-एमेच्योर में सरोज ने फाइनल में कनक गुप्ता को सीधे गेमों में 11-7,11-1 से शिकस्त दी। वहीं दिव्या ने एकल-प्रो के फाइनल में सुषमा कुमार को पराजित किया। दिव्या ने महिला युगल के फाइनल में सुषमा के साथ जोड़ी बनाकर सरोज और नीतू टण्डन की जोड़ी को हराया। मिश्रित युगल-प्रो में सत्या सिंह और अभिषेक ने खिताबी मुकाबले में दिव्या और अजय को 7-11,11-6,11-10 से पराजित किया।
मिश्रित युगल-एमेच्योर में नेहा और विपिन की जोड़ी विजेता बनी। इस जोड़ी ने प्रतिमा और राजेश की जोड़ी को शिकस्त दी। प्रतियोगिता में राजधानी की कामकाजी और शौकिया बैडमिंटन खेलने वाली करीब 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया।