एक्सिस बैंक आया झांसे में, शातिर ठग ने ठगे 41 लाख
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर बड़ी ठगी की वारदात हुई है। इस बार खुद एक बैंक ठगी का शिकार हुआ है। निजी कंपनी का निर्देशक बताकर ठग ने पहले एक्सिस बैंक को झांसे में लिया, फिर बैंक प्रबंधन से 41 लाख रुपए ठग लिया। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।
शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि एक्सिस बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी कर भारतीय दंड संहिता एवं साइबर ला के अंतर्गत आपराधिक विश्वासघात करने का कार्य किया गया है। तथ्यों की प्रारंभिक जांच करने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारियों का फायदा उठाया है और फर्जी निर्देशों के आधार पर फर्जी लेन देन को अंजाम दिया है।
इसलिए इस मामले की विस्तृत जांच की जाए। बता दें कि रायपुर में लगातार ठगी की वारदात हो रही है। पुलिस जांच में जुटी है। पूर्व में कई मामलों का राज तक खोला जा चुका है। कई आरोपित हिरासत में भी लिए जा चुके हैं। बावजूद वारदात थम नहीं रही है।