छत्तीसगढ़ का पीएम किसान सम्मान निधि में देशभर में टाप पर, मिला राष्ट्रीय अवार्ड
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला ने बाजी मार ली है। योजना के दायरे में आने वाले किसानों के सर्वाधिक पंजीयन देशभर में बिलासपुर जिले में हुआ है। योजना के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने राष्ट्रीय अवर्ड से नवाजा है।
24 फरवरी को राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में कृषि मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड द्वारा नवाजा जाएगा। पुरस्कार लेने मंगलवार को कलेक्टर डा.सारांश मित्तर व उप संचालक कृषि शशांक शिंदे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य के लिए इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए जिले के किसानों को बधाई दी है।