थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा कोटला विजय भास्कर रेड्डी इनडोर स्टेडियम हैदराबाद में मैच खेले जाएंगे
रायपुर। 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप और हैदराबाद में होने वाले प्रो नाइट फाइट में छग के 17 खिलाड़ियों सहित 22 सदस्यीय दल भाग लेगा। थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन के तत्वावधान में तेलंगाना थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा कोटला विजय भास्कर रेड्डी इनडोर स्टेडियम हैदराबाद में मैच खेले जाएंगे।
चैंपियनशिप 26 से 28 फरवरी तक होगी। जूनियर, सब जूनियर, कैडेट एवं सीनियर पुरुष-महिला वर्ग के प्लेयर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसी तरह प्रो नाइट फाइट केवल 18 वर्ष से ऊपर के पुरुष-महिला के लिए आयोजित है, जिसमें छग का 22 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।
छग थाई बॉक्सिंग दल में नौ सदस्य रायपुर के श्री गुजराती स्कूल से, दो सदस्य कांकेर एवं 11 सदस्य दुर्ग जिले से हैं। छग दल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू के नेतृत्व में 25 फरवरी को सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस से हैदराबाद के लिए रवाना होगा। टीम की वापसी दो मार्च 2021 को होगी।
टीम की रवानगी से पहले सभी का कोविड टेस्ट अनिवार्य है। इसी तरह वापसी में भी सभी को कोविड टेस्ट कराना होगा। स्पर्धा में भाग लेने एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए पालकों से अनापत्ति सह अनुमति पत्र देने वाले खिलाड़ियों को ही छग थाई बॉक्सिंग दल में शामिल किया गया है।
दृष्टि पटेल, रजत राज ओझा, जयंत तांडी, मनीष कुमार पाल, खिलेश साहू, जागेश्वर डडसेना (सभी रायपुर), आलिशा अली (कांकेर) और दुर्ग के राहुल शर्मा, दीपक बर्वे, रोहित जगने, प्रणव साहू, याशील साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, प्रशांत मधुकर, मनीष साहू, अर्पण चंद्राकर, पेमेश्वर कौशिक शामिल हैं। दल प्रमुख अनीस मेमन और बालक कोच लेख राम कौशल हैं। इसी तरह बालिका कोच प्रणिता मेश्राम, मैनेजर नजमा परवीन और निर्णायक टिकेश्वरी साहू को बनाया गया है।