8 मार्च को भव्य कीर्तन का आयोजन :कोलकाता के प्रसिद्ध श्याम प्रेमी संजय मित्तल देंगे अपनी प्रस्तुति
श्याम मित्र मंडल के युवाओं के द्वारा किया जा रहा
खरसिया-स्टेशन चौक श्याम मंदिर में जया एकादशी का भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया गया छत्तीसगढ़ राजनांदगांव के प्रसिद्ध श्याम प्रेमी निखिल श्याम अपने भजनों से बाबा को रिजाए
उनके द्वारा भजन प्रोग्राम में प्रथम भजन श्याम भक्तों के लिए दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार यहां से जो गर जो हारा हां जाऊंगा सरकार के भजन के साथ उन्होंने श्रोताओं का मनोरंजन किया उसके बाद उनके द्वारा श्याम प्रेमियों को नगाड़ा बाजे रे नगाड़ा बाजे रे वह तारे वह तारे ध्यान नगाड़ा बाजे रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे के भजन के साथ रात 2:00 बजे तक भक्त प्रेमियों का मन मोह लिया भक्त लोग भजन के साथ नाचते झूमते देखे गए रात को श्याम बाबा की प्रतिमा के सामने ज्योत जलाई गई तथा प्रसाद लगाकर भजन संध्या का प्रोग्राम चालू किया गया सुबह श्याम बाबा को चॉकलेट फाइव स्टार टॉफी के साथ भव्य श्रृंगार किया गया था आज 24 तारीख को द्वादशी के दिन बाबा की पुनः ज्योत ली गई तथा सवामणी का प्रसाद लगाया गया।
इस भजन कीर्तन में सबसे विशेष बात यह रही की खरसिया के 18 साल से 24 साल के युवा बच्चों द्वारा करीब 5 महीनों से हर महीने बाबा का भव्य श्रृंगार करवाया जाता है तथा विभिन्न जगहों से बाबा के भजन गायकों को बुलाया जाता है आज उसी तारतम में युवाओं द्वारा 8 मार्च को कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट संजय मित्तल,समस्तीपुर से रेशमी शर्मा तथा अन्य भजन पर्वहको गायकों का एक विशाल कार्यक्रम एक शाम हारे के सहारे के नाम भक्तों के लिए बाबा के भजन का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें टाउन हॉल मैदान में बड़ा भारी डोम बनाकर भजन का प्रोग्राम रखा गया है तथा उसी दिन सुबह विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी तथा पूरे नगर में घुमाया जाएगा भक्तों के लिए पूरे यात्रा के समय इत्रों से उन्हें तरबतर किया जाएगा तथा रात पूरे मंडप को फूलों से सजाया जाएगा जहां कोलकाता दिल्ली से फूल सजाने वाले आएंगे। उस दिन करीबन 10 सवामणी तथा दो 56 भोग का विशाल प्रोग्राम रखा गया है प्रोग्राम में उड़ीसा रायपुर राजनांदगांव बरगढ़,भटली,राउरकेला, राजगांगपुर,झारसुगड़ा तथा आसपास के अन्य शहरों से भक्त लोगों का जमवाड़ा होगा।