केंद्रीय मंत्री रेणुका का भाजपा के युवा नेता अंचल के निवास मे हुआ आगमन परिवारजनों ने किया आतिशी,भव्य और एतिहासिक स्वागत
बैकुंठपुर . भाजपा के उभरते,तेजतर्रार युवा नेता अंचल किशोर राजवाड़े के बिशुनपर स्थित निवास में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह का आगमन हुआ,मंत्री रेणुका सिंह के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े,पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले,बैकुंठपुर जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह का भी आगमन हुआ,जहां भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने परिवार के सदस्यों के साथ जोरदार स्वागत किया,जैसे ही केंद्रीय मंत्री का पदार्पण बिशुनपर की धरती पर हुआ,आतिशबाज़ी व पटाखों की गगनभेदी आवाज से अद्भुत स्वागत किया गया।
मादर-करमा की टीम के साथ अंचल घर के सामने पहुंचते ही अंचल की माताश्री प्रतिमा राजवाड़े,धर्मपत्नी दिव्या राजवाड़े,सौभाग्यवती सिंह,धर्मवती राजवाड़े एवँ पारिवारिक सदस्यों के द्वारा तिलक चन्दन लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया,तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों ने एक एक करके पुष्पगुच्छ से स्वागत किये,भोजन के बाद पारिवारिक चर्चा हुई,श्री रामफल राजवाड़े, बीरबल राजवाड़े,अनुपम राजवाड़े,लालू प्रसाद यादव,नेतलाल राजवाड़े,सन्दीप पटेल,पिंकू राजवाड़े,रमेश राजवाड़े,गंगा प्रसाद,गीता प्रसाद सहित सभी सदस्यों ने शॉल-श्रीफल से स्वागतकर इस पल को और स्मरणीय बना दिया।