कांग्रेस-भाजपा के बीच ट्विटर वार, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रमन सिंह को याद दिलाए पुराने दिन
रायपुर। कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है। सीएम भूपेश ने जहां केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाया तो इस पर रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है.. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। रमन ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र की योजनाओं में अड़ंगा CM लगाते हैं।
वहीं रमन के 1 ट्वीट का जवाब 6 मंत्रियों ने दिया है। 6 मंत्रियों ने ट्विटर में रमन पर हमला बोला है। मंत्रियों ने रमनकाल के घोटालों को याद दिलाया है। कांग्रेस ने भी ट्विटर में रमन सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर’ मिठलबरा CM रमन का कच्चा चिट्ठा’ पोस्टर जारी किया है।