कैट सी.जी. चैप्टर के युवा टीम द्वारा गंज थाना एवं मौदहापारा थाना के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के रोकथाम एवं जनजागरण अभियान के तहत निःशुल्क मास्क का वितरण किया
रायपुर, 23 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कैट सी.जी. चैप्टर के युवा टीम द्वारा गंज थाना एवं मौदहापारा थाना के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के रोकथाम एवं जनजागरण अभियान के तहत निःशुल्क मास्क का वितरण किया ।
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष निलेश मुदड़ा ने कहा कि शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए व्यापारी एवं नागरिक स्वतः ही मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखे तथा समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लड़ाई बाकी है। अभी हमें इस करोना महामारी के समय लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए यह सोचना चाहिए कि सामने वाला करोना ग्रसित है और हमें उससे शारीरिक दूरी बनाये रखें तब जाके हम शारीरिक/सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सकेंगे। साथ ही करोना महामारी रोकथाम रोकने हेतु जो भी जनजागरण अभियान में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैट पूरे प्रदेश में कार्य कर रहा है।
कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा मास्क वितरण में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहेः- सुरिन्द्र सिंह, निलेश मुंदड़ा, कांति पटेल, जयंत मोहता, ललित सोमानी, विकास आहूजा, विकास पंजवानी, कपिल दोशी, वैभव सिंह, एवं अन्य व्यापारीगण आदि।