बंद कमरे में गर्लफ्रेंड को नचाकर उड़ाता था नोट, इस शौक ने बना दिया बैंक चोर
रायपुर। राजधानी रायपुर में जय स्तंभ चौक के एसबीआई के कैश काउंटर से ढाई लाख रुपये चुराने वाला कृष्णा राजू रेड्डी रंगीन मिजाज का निकला। शातिर चोर की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान से पुलिस भी हैरान रह गई। उसने पुलिस को बताया कि बंद कमरे में वह अपनी गर्लफ्रेंड को नाचने के लिए कहता था और इस दौरान वह उस पर नोटों की बारिश करता था।
पुलिस के अनुसार, कृष्णा की गर्लफ्रेंड रायपुर में रहती है। फिल्मों में डांस करती हुई लड़कियों पर हीरो के द्वारा नोट उड़ाने का अंदाज राजू को खासा अच्छा लगता था। वह भी फिल्मी स्टाइल में ग्लैमर से भरी जिंदगी जीना चाहता था और इसी शौक को पूरा करने के लिए वह बंद कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड को नचाता और उस पर नोट उड़ाता जाता।
पुलिस ने बताया कि चोरी करने के दौरान वह फर्जी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करता था। इतना ही नहीं बाइक भी दूसरे की लेकर जाता था। बड़ी बात यह है कि यह इतना शातिर है कि उस दौरान सिविक सेंटर स्थित कम्प्यूटर हार्डवेयर दुकान में नौकरी करके फरारी काट रहा था। पुलिस को शक है कि आरोपी ने रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में कई अन्य वारदातें की हैं। इसकी तफ्तीश भी पुलिस कर रही है।