झारखंड सरकार ने हर व्यक्ति को भोजन, कपड़ा और रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया : डॉ0 उरांव
रांची . झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने आज कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले एक साल के कार्यकाल में तमाम विपरीत परस्थितियों के बावजूद प्रदेश के हर व्यक्ति को भोजन, कपड़ा और रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया।
डॉ. उरांव ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तमाम विपरीत परस्थितियों में हर व्यक्ति को भोजन, कपड़ा और रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित गठबंधन सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर 29 दिसंबर को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में किसानों को 50 हजार रुपये तक की कर्जमाफी का लाभ देने की योजना शुरू की जायेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के करीब 15 लाख परिवारों को हरा राशन कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही जनवितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यमों से गरीबों को धोती, साड़ी और लूंगी देने की योजना भी शुरू की जायेगी। मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के मजदूरों के लिए राज्य सरकार नयी योजना की शुरुआत करने जा रही है।