हड़ताल में बैठे पंचायत सचिव, रोजगार संघ ने जलाई प्रतियां
गरियाबंद । प्रान्तीय आव्हान पर जिला मुख्यालय गरियाबन्द मे पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा लगातार 22 दिनो से सचिव संघ और 18 दिनो से रोजगार सहायक संघ द्वारा अनवरत काम बंद कलम बंद हड्ताल जारी है जिसमे आज धरना स्थल पर सहायक आंतरिक लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी संघ जिला गरियाबन्द उपस्थिति रहे । विदित हो कि ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के संयुक्त रुप से काम बंद कलम बंद हड्ताल मे चले जाने से सरकार की सभी योजना ठप्प पड़ चुकि है जिसके कारण शासन ने वर्तमान स्थिति को देखकर सभी ्रत्रक्कह्र,्रष्ठह्र को अस्थायी (व्यवस्था) सचिव नियुक्ति के लिये आदेश जारी किया है जिसके संदर्भ मे सहायक आंतरिक लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी संघ जिला गरियाबन्द के जिलाध्यक्ष चेतन ध्रुव जी द्वारा इस आदेश का विरोध करते हुए कहा कि 10-10 ग्राम पंचायतो का कार्यभार एक करारोपण अधिकारी द्वारा नहीं किया जा सकता है इसलिए वे इस आदेश का विरोध करते है और दिनांक 18 जनवरी से संयुक्त रुप से पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ के साथ एक ही बैनर तले काम बंद कलम बंद हड्ताल प्रारंभ करेंगे ! इस अवसर पर गरियाबन्द जनपद से करारोपण अधिकारी जिसमे डी.आर.लाम्बे, उत्तमचन्द सिन्हा, नीलकन्ठ कंवर,अशोक ध्रुव जनपद छुरा से कयाराम यादव,कार्तिक ध्रुव पंचायत,सचिव संघ गरियाबन्द के पदाधिकारी गण ब्लाक अध्यक्ष अनुज ठाकुर जिला सहसचिव दिलिप खरे संरक्षक होरीलाल शर्मा,सचिव संतराम सिन्हा,किशन साहु,लोकसिन्ह यादव,तिजु चौहान,शत्रुघन साहु,द्वारिका राठौर,परमेश्वर ठाकुर,कन्हैयालाल ध्रुव, गीताराम मरकाम उमाशन्कर नागेश,निशा पटेल,सुभान्गी उपाध्याय,चन्द्रिका नेताम,रोशन साहु,भगवती ध्रुव,चैतराम साहु, शिवरतन नेताम,बलराम पटेल,रोजगार सहायक संघ से ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कश्यप उपाध्यक्ष शंकरलाल,सचिव आशकरण निषाद,कोषाध्यक्ष यशवंत साहु,योगेंद्र यादव, दयावती साहु,इंदिरा पटेल,डायमण्ड,चित्ररेखा,रोमन विश्वकर्मा,निलकन्ठ,घनश्याम साहु,पायल खापर्डे, दुलेश्वर, भेश्वर ओमप्रकाश, उत्तम और अन्य सचिव,रोजगार सहायक साथी उपस्थित रहे ।