अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: गृहमंत्री साहू, सांसद सरोज पांडेय समेत कई हस्तियों ने किया योग, दिए ये संदेश

भिलाई: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कूटेला भाटा में बन रहे विशाल IIT प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी ने आयोजन किया. इस दौरान राज्य सभा सांसद डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा. ये आयोजन ज़ेवरा सिरसा रोड के कूटेला भाटा में बन रहे विशाल आईआईटी प्रांगण में किया गया।

कोल इंडिया लिमिटेड में 1050 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह कर सकते हैं आवेदन

राज्य सभा सांसद डॉ सरोज पांडेय सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा ले कर योग के अलग अलग आसनों का अभ्यास किया।

ओम के उच्चारण के साथ शुरू हुए योगाभ्यास में 400 से भी ज़्यादा महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता शामिल हुए थे । जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा भी खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

सुभाष की बात – ‘अग्निपथ’ पर झुलसता देश ! |JANDHARA 24|

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और दुर्ग विधायक अरुण वोरा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सभी ने योगासनों के फायदे भी बताए, जो करे योग वो रहे निरोग कि पंक्तियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने चरितार्थ भी किया है।

read more- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed