अंकित मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेज़ी से चढ़ रहा है. (Corona in India) इससे बचने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसमें उन्होंने लोगों से इसका सख्त पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आंकड़ों ने बताया है की राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को 24 घंटों के भीतर प्रदेश में कुल 131 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं 9 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच की गई है. इससे पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत तक पहुँच गया है. साथ ही रायपुर और दुर्ग से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे है. इन बढ़े हुए आंकड़ों के साथ अब राज्य में कुल 585 कोरोना एक्टिव मरीज हो गए है.
(Corona in India) वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रलाय ने यह आंकड़ें जारी किए थे.
131 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 62 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/e5chJnM0Ik
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 22, 2022
भारत में कोरोना का बढ़ता दर
(Corona in India) भारत ने बुधवार को कम से कम 12,249 नए COVID-19 मामले दर्ज किए, जिसमें कुल मामलों की संख्या 4,33,31,645 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 81,687 हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 से संबंधित 13 नई मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 5,24,903 हो गई है.
एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.19 प्रतिशत शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत दर्ज की गई.
एक्टिव COVID-19 केसलोड ने 24 घंटे की अवधि में 2,374 मामलों की वृद्धि दर्ज की है.
मंत्रालय ने कहा कि दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.94 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी दर 2.90 प्रतिशत दर्ज की गई है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Jhl9JEvzaT pic.twitter.com/LukKxiFCgY
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 23, 2022
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?