कोरबा। परिवार किसी के जीवन का एक अभिन्न अंग है. (Man 150 feet above surface) इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका परिवार छोटा है या बड़ा, जब तक आपके पास एक है. वहीं लोग अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. वे अपनी जान की बाजी लगाने से नहीं हिचकिचाते.
पेट की आग को बुझाने के लिए कुछ लोग रोज अपनी जान हथेली पर लेकर घर से निकल जाते हैं. इस अद्भुत तस्वीर को देखकर आपकी साँसे थम जाएंगी.
(Man 150 feet above surface) जमीन से करीब 150 फीट ऊपर तार पर चल रहा यह युवक स्टंटमैन नहीं बल्कि एक ठेका कर्मी है. 2 जून की रोटी के लिए यह खतरनाक काम कौन कर रहा है.
दरअसल इन दिनों बालको की बेलगिरी बस्ती के पास हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है.
टावर के ऊपर बिजली के तार बिछाए जा रहे हैं. यह काम कितना जोखिम भरा है, इसका अंदाजा इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है. आम लोगों को 50 फीट की ऊंचाई से भी डर लगता है, लेकिन इस मजदूर की हिम्मत का कोई जवाब नहीं है.
बस कुछ इंच मोटी केबल पर दौड़ना, मानो कोई खेल खेल रहा हो. हालांकि, यह युवक सुरक्षा उपकरणों से लैस है, लेकिन इतनी ऊंचाई से नीचे देखने के बाद ही सांस रुक जाती है.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?