अंकित मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. (RIMS Institute cancels registration) यह फैसला परिषद की बैठक में लिया गया है. जल्द ही पंजीकरण रद्द करने का आदेश भी जारी किया जाएगा.
कॉलेज के डीन का नाम डॉ गंभीर सिंह ठाकुर हैं, जिनके डीन का रजिस्ट्रेशन कैन्सल करने का फैसला किया था. वहीं यह फैसला कॉउंसिल की बैठक में एथिक्स कमेटी में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि इसमें मेडिकल कॉलेज के दो अन्य डॉक्टरों को भी दोषी ठहराया जा सकता है. तीन महीने के लिए सभी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
काउंसिल बैठक की अवमानना के कारण कार्रवाई होगी. साथ ही मेडिकल कॉलेज के 2 अन्य डॉक्टरों पर भी गाज गिरने वाली है. सभी का 3 महीने के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 6 इंटर्न डॉक्टरों ने परिषद से शिकायत की थी कि बार-बार कॉल करने के बाद भी रिम्स के डीन नहीं आए. जिसके बाद कॉलेज पर कार्रवाई के लिए DME और CMHO को पत्र भेजा गया था.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?