छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन गरियाबंद ने पत्रकार उमेश राजपूत को दी श्रद्धांजलि
गरियाबंद। छुरा के दिवंगत पत्रकार उमेश राजपूत की 10 वी पुण्यतिथि पर छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की गरियाबंद एवं देवभोग इकाई के पत्रकरो ने पत्रकार उमेश राजपूत को नगर के तिरंगा चौक में दीया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान छुरा के पत्रकार साथी भी मौजूद रहे । देवभोग इकाई ने भी पत्रकार कार्यालय में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान गरियाबंद से हिमांशु सांगाणी हेमंत तिरपुड़े,विजय साहू,अमित वखारिया,प्रदीप बरई ,पुकेश देवांगन, छुरा से परमेश्वर राजपूत,कुलेश्वर सिन्हा, मेषनन्दन पाण्डेय,रामशरण पुरैना देवभोग से टेक लाल प्रधान आदित्य बेहेरा, प्रतीक बेहेरा, टीकम निषाद, देशबंधु नेताम, निरंजन नेताम, गजानन नागेश ओर सभी साथी मौजूद रहे।