जिंदा पैंगोलिन के साथ गरियाबन्द वन विभाग ने तस्करों को किया गिरफ्तार
गरियाबन्द– गरियाबन्द वन विभाग ने तस्करों से जिंदा पैंगोलिन बरामद किया है। वन विभाग के कर्मचारी खुद ग्राहक बनकर पैंगोलिन के तस्करों के बीच पहुंचे और तस्करों द्वारा डेढ़ लाख रुपए में जिंदा पेंगोलिन देने का ऑफर रखे जाने के बाद उनसे पेंगोलिन मंगवाया और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
छुरा के रहने वाले तस्कर पैंगोलिन को पकड़कर बागबाहरा के अपने परिचित के यहां रखे थे जिसके यहां से पैंगोलिन लाकर देने के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया गया वहीं इसमें संलिप्त दो महिलाएं भाग गई है जिन्हें पकड़ने वन विभाग लगा हुआ है
आपको बता दें कि पैंगोलिन जिसे स्थानीय भाषा में साल का फ्री कहा जाता है वन विभाग के दुर्लभ प्राणियों मैं शेड्यूल वन के तहत गिना जाता है और वन विभाग इसकी सुरक्षा को खासा महत्व देता है
यह कार्यवाही डीएफओ मयंक अग्रवाल तथा एसडीओ मनोज चंद्राकर के निर्देशन में वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री साहू ने अपनी टीम के साथ मिलकर की।