नगर कांग्रेस द्वारा धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125 वीं जयंती

सक्ती। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती वर्ष के शुरुआत के अवसर पर नगर कांग्रेस जांजगीर नैला के अध्यक्ष संतोष शर्मा (पप्पू महराज) के संयोजकत्व में स्थानीय नेताजी चौक जांजगीर में सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी रघुराज पांडेय कहा कि तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा आजादी की लड़ाई में युवाओं को प्रेरणा मिली। पूर्व प्रदेश महामंत्री सुश्री शशिकान्ता राठौर ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस गरम दल के नेता थे, उनका योगदान अवस्मरणीय है।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आजाद हिन्द फौज की स्थापना ने की थी। कार्यक्रम का संचालन रफीक सिद्दीक़ी व आभार प्रदर्शन हृषिकेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम को भगवान दास, रमेश पैगवार, इंजी रवि पांडेय, देवेश सिंह, विवेक सिंह सिसोदिया, श्रीमती नीता थवाईत, आभाष बोस ने भी सम्बोधित किया। जयंती कार्यक्रम में ऋषि शर्मा, हरदेव टंडन, हीरा उपाध्याय, अजीत सिंह राणा, बाबू लाल सेन, आकाश तिवारी, देवकुमार पांडेय, रामकुमार यादव, अम्बा अग्रवाल, दरस यादव, हाजी अशरफ खान, अतीक कुरेशी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose Ji celebrated with pomp by the city Congress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *