मैथ्यूज का शानदार शतक : श्रीलंका ने पहली पारी में बनाया 381 रन का मजबूत स्कोर

गाले। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (110) के शानदार शतक, विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (92), धीरूवन परेरा (67) और कप्तान दिनेश चांडीमल (52) की बेहतरीन पारियों के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 381 रन का मजबूत स्कोर बनाने के साथ ही पूरी टीम ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने छह विकेट लिए।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट 67 रन जबकि जॉनी बेयरस्टो 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले श्रीलंका ने अपने 229 रन पर चार विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। एंजोलो मैथ्यूज अपनी शतकीय पारी को लंबी पारी में नहीं बदल सके और एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। मैथ्यूज ने 238 गेंदों में 110 रन की पारी में 11 शानदार चौके लगाए। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रमेश मेंडिस कुछ खास नहीं कर पाए और मार्क वुड की गेंद पर बटलर को विकेट के पीछे कैच थमाकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। रमेश के रूप में श्रीलंका को 243 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा।

इसके बाद आठवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धीरूवन परेरा ने दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे निरोशन डिकवेला का बखूबी साथ दिया और सातवें विकेट के लिए 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डिकवेला शतक बनाने से चूक गए और 92 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। डिकवेला ने 144 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके भी लगाए। डिकवेला के आउट होने के बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरंगा लकमल बिना खाता खोले ही एंडरसन की गेंद पर कैच आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *