सरयु-यमुना एक्सप्रेस आज बदले मार्ग से चलेगी

लखनऊ। पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों को निरस्तीकरण एवं सरयु-यमुना एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
सहरसा से 24 जनवरी को चलने वाली 05531 सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। अमृतसर से 25 जनवरी को चलने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 24 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी। जयनगर से 24 जनवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन जयनगर से 24 जनवरी को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी। अमृतसर से 24 जनवरी को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *